कन्नड़ अभिनेत्री एवं बिग बॉस की प्रतियोगी रहीं जयश्री रामैया की रहस्मय मौत
कन्नड़ अभिनेत्री एवं बिग बॉस की प्रतियोगी रहीं जयश्री रामैया की रहस्मय मौत

बेंगलुरु | कन्नड़ अभिनेत्री एवं बिग बॉस की प्रतियोगी रहीं जयश्री रामैया सोमवार को यहां वृद्धावस्था और पुनर्वास केंद्र में रहस्मय परिस्थितियों में मृत पायी गई है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना मदनयाकनहल्ली थाना क्षेत्र में घटित हुयी। बिग बॉस सीजन-3 की प्रतियोगी रहीं जयश्री ने ‘कन्नड गोतिल्ला’ और ‘उप्पु हुली खरा’ में अभिनय किया था। इससे पहले पिछले साल जून-जुलाई में जयश्री ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
सूत्रों के मुताबिक जयश्री ने खुदकुशी की है। हालांकि घटना की सही जानकारी हासिल करने के लिए जांच की जा रही है।
जयश्री की कथित आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
0 comments