अपराधियों ने जनता दल नेता पर किया घातक हथियारों हमला- बैजनाथ चंद्रवंशी को उतरा मौत के घाट
अपराधियों ने जनता दल नेता पर किया घातक हथियारों हमला- बैजनाथ चंद्रवंशी को उतरा मौत के घाट

औरंगाबाद | बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार को जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो (जीटी रोड) पर अपराधियों ने जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता बैजनाथ चंद्रवंशी पर आज सुबह घातक हमला किया और उनकी लाठी-डंडों एवं अन्य घातक हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दुर्गेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
उधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों तथा जदयू समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर सड़क जाम हटाया।
पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह और जदयू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
0 comments