पंजाब: हरे मटर की पैकिंग करने वाली फैक्टरी में सोमवार देर रात अमोनिया गैस से भरा बायलर फटने से तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसा पंजाब के राजपुरा में शंभू-घनौर राष्ट्रीय राज मार्ग पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित गांव संधारसी में हुआ। हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए।
घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हैं। जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मौके पर पहुंची अलग-अलग शहरों से एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी की बौछार कर जहरीली गैस के रिसाव को कम करने का प्रयास कर आग पर काबू पाया।
घटनास्थल पर डीसी पटियाला कुमार अमित सहित सिटी व सदर थाना राजपुरा प्रभारी, घनौर व शंभू थाना पुलिस प्रभारी अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच की। मौके पर 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियों के साथ ब्रिचिंग आपरेटर सैट (बीए सेट) के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने घायलों को फैक्टरी से अपने मास्क पहनकर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।