नई दिल्ली: बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और असम जैसे राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, अब तक 202 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश से अब तक 69 लोगों के मरने की सूचना है.
इन राज्यों में बाढ़ की विभीषिका से जनजीवन तबाह हो गया है. बिहार में असम में हालत बहुत भयानक हैं. एनडीटीवी की एक खबर में कहा गया है कि असम में अब तक 147 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. बंगाल में भी बाढ़ ने कम से कम 52 लोगों की जान ले ली. इन राज्यों में रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते रेलवे को करीब 150 करोड़ का नुकसान हुआ है.
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मरने वालों की संख्या 202 बताई जा रही है, जबकि दैनिक जागरण के पटना संस्करण का कहना है कि अब तक 292 लोगों की मौत की सूचना है.
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/asiatimes/public_html/urdukhabrein/wp-content/themes/colormag/content-single.php on line 85